Karnataka: विकास पर बोले PM मोदी, कहा- आने वाला 25 साल प्रदेश और नागरिक के लिए 'अमृत काल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के दौरे पर हैं. कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी यादगीर और कलबुर्गी (Kalburgi) जिले में पहुंचे. जहां पीएम कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी कई विकासात्मक परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया. वहीं इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, विकास के इन सभी प्रोजेक्ट्स से कर्नाटक के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सूरत-चेन्नई इकोनॉमी कॉरिडोर का कर्नाटक में पड़ने वाले हिस्से पर भी आज काम शुरू हुआ है. इससे यादगीर, रायचूर (Raichur) और कलबुर्गी के साथ इस पूरे क्षेत्र में 'ईज ऑफ डूइंग' (Ease of Doing) भी बढ़ेगी और साथ ही रोजगार को बल भी मिलेगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आने वाला 25 साल हर प्रदेश और हर नागरिक के लिए 'अमृत काल' है. भारत सही मायनों में विकसित देश बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा और यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही पूरा होगा. भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. अब वक्त आ गया है कि, आने वाले समय में और ज्यादा मजबूत हौसलों के साथ आगे की ओर बढ़े.
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 3.5 साल पहले जब जल जीवन मिशन शुरू हुआ था, तब 18 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल के पानी का कनेक्शन था. लेकिन आज के समय में देश के करीब 11 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से पानी मिल रहा हैं. साथ ही पीएम मोदी ने जनसभा में कन्नड़ भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि, यादगीर की धरती समृद्ध विरासत वाली है. मैं इस ऐतिहासिक और विरासत भूमि को नमन करता हूँ. आप लोगों का यह समर्थन और प्यार हमारे लिए बहुत महत्व रखता है. आपका आशीर्वाद हमारी ताकत है.